WHAT IS MUTUAL FUND - म्यूच्यूअल फण्ड क्या है ?


WHAT IS MUTUAL FUND - म्यूच्यूअल फण्ड क्या है ?

Mutual Fund दो शब्दों से मिलकर बना है – Mutual और fund

Mutual का हिंदी अर्थ हैआपसी, पारस्परिक, मिला जुला, आपसी सम्बन्ध जुडाव,
और फण्ड का अर्थ है –  पैसा (एक साथ इकठा किया गया पैसा)


इस तरह Mutual Fund का अर्थ होता है एक साथ बहुत सारे लोगो का इकठ्ठा किया गया– पारस्परिक फण्ड
Mutual Fund ,- हम सभी के पास अपने बचत के पैसे, को निवेश करने के बहुत सारे विकल्प उपलब्ध है, ऐसे में Mutual Fund भी निवेशको के लिए निवेश करने का एक माध्यम है,
जिस तरह निवेशक किसी भी अन्य तरह के निवेशो में निवेश करते है, जैसे फिक्स्ड डिपाजिट, आवर्ती जमा (RD), और एक निश्चित समय बाद उस पर लाभ कमाने की आशा रखते है,
Mutual-Fund-Hindi
Mutual-Fund-Hindi

वैसे
ही, Mutual Fund इन्वेस्टमेंट भीनिवेश का बेहतरीन माध्यम है, जहा निवेशक, निवेश करके बेहतर लाभ कमा सकते है,
हम सभी कम RISK के साथ निवेश करके ज्यादा लाभ कमाना चाहते है,
और ऐसे में MUTUAL FUND को कम RISK में ज्यादा लाभ कमाने वाले INVESTMENT के रूप में देखा जाता है


ध्यान देने वाली बात है, किसी भी अन्य इन्वेस्टमेंट की तरह “Mutual Fund” में कुछ RISK होता है, एक निवेशक को किसी भी निवेश से जुड़े सभी तरह की Risk के बारे में पूरी जानकारी जरुर रखनी चाहिए,
इस तरह अलग अलग निवेसको से जमा पैसे, को उस म्यूच्यूअल फण्ड में पहले से बताये गए Objective और शर्तके अनुसार, स्टॉक मार्केट और गवर्नमेंट अथवा कॉर्पोरेट बांड, आदि में निवेश किया जाता है,
Mutual Fund Hindi
Mutual Fund Hindi

दुसरे शब्दों में कहे तो,

Mutual Fund , एक ऐसा INVESTMENT  SYSTEM है, जिसमे बहुत सारे लोगो के पैसे को मिलाकर एक साथ इकठ्ठा करके, एक बहुत बड़ा FUND तैयार किया जाता है,
और इस FUND को म्यूच्यूअल फण्ड के मेनेजर द्वारा  बहुत ही सुनियोजित और डाइवर्सिफाइड तरीके से निवेश के अलग अलग विकल्पों में, निवेश किया जाता है,
और इस तरह निवेश से मिलने वाले लाभ को, सभी निवेशको में उनके द्वारा निवेश किये गए अनुपात में बाट दिया जाता है


MUTUAL FUND कैसे काम करता है


Mutual Fund is a Unit Investment System

म्यूच्यूअल फण्डनिवेश का एक ऐसा सिस्टम है, जिसमे अलग अलग निवेशको से, पैसे जमा, किये जाते है, और जमा पैसे के बदले, निवेसको को यूनिट दिए जाते है,
MUTUAL FUND UNIT और MUTUAL FUND UNIT HOLDER
और इस प्रकार म्यूच्यूअल फण्ड निवेशक को यूनिट होल्डर कहा जाता है,
म्यूच्यूअल फण्ड निवेशक को दिया जाने वाला यूनिट, का एक मूल्य (Price) होता है, जिसे म्यूच्यूअल फण्ड यूनिट प्राइस भी कहा जाता है,
और ये यूनिट प्राइस,रोजाना change होता रहता है, जो म्यूच्यूअल फण्ड में निवेशक को होने वाले Profit अथवा loss को बताता है,

आशा है आप समझ पाए होंगे की म्यूच्यूअल फण्ड, क्या होता है ,




WHAT IS MUTUAL FUND - म्यूच्यूअल फण्ड क्या है ? WHAT IS MUTUAL FUND - म्यूच्यूअल फण्ड क्या है ? Reviewed by sachin thakur on February 02, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.