WHAT IS STOCK MARKET- शेयर मार्केट क्या है ?


WHAT IS STOCK MARKET- शेयर मार्केट क्या है ?


शेयर  क्या है ? WHAT IS SHARE?

 

Share का मतलब ,किसी कंपनी की पूंजी को, छोटे-छोटे बराबर हिस्से में बांटने पर, जो पूंजी का सबसे छोटा हिस्सा आता है , उस हिस्से को शेयर (SHARE) कहते है .”


जैसे – एक ABC कंपनी की कुल पूंजी 1 करोड़ है, और कंपनी अपनी 1 करोड़ की पूंजी को, 1 लाख अलग-अलग, बराबर मूल्य के  हिस्से में बाँट देती है, अब बांटा गया हर एक हिस्सा, कंपनी की पूंजी का एक सबसे छोटा भाग है जिसकी कीमत अब 100 रूपये हैपूंजी के इसी छोटे भाग को ही SHARE कहा जाता है,
इस तरह ABC कंपनी की पूंजी SHARE में बाँट दिए जाने पर अब कंपनी की पूंजी SHARE CAPITAL कहलाएगी, जो इस प्रकार से होगी

Stock-Market-Hindi
Stock-Market-Hindi

TOTAL NO of SHARE  X  SHARE PRICE = SHARE CAPITAL
1,00,000 (एक लाख SHARE) X 100 (एक शेयर) = 1,00,00,000 (1 करोड़ कुल शेयर कैपिटल)
अब आप समझ गए की SHARE का अर्थ है, कंपनी की पूंजी का एक भाग , यानी जब भी आप SHARE खरीदते है, और पैसे चुकाते है, तो आप SHARE खरीद कर उस कंपनी को ख़रीदे गए SHARE के मूल्य के बराबर पूंजी दे रहे है,
और BUSINESS में पूंजी लगाने वाला BUSINESS का मालिक होता है,इस तरह आपके पास किसी कंपनी के जितने शेयर होते है, आप उन SHARES की कीमत के बराबर ,उस कंपनी में मालिक बन जाते है,
जैसे
अगर आपके पास State Bank of India का 100 शेयर है और एक  शेयर की कीमत अगर 300 रूपये है तो इसका अर्थ है की आपने  State Bank of India में 100 शेयर X 300 = 30,000 /- (तीस हजार रूपये ) पूंजी के रूप में दिया हुआ है, और इस 30 हजार रूपये  के ऊपर होने वाले लाभ और हानी में आप हिस्सेदार है,
यानी आप 30 हजार रूपये के बराबर State Bank of India में मालिक है.

SHARE से लाभ

आइये ये भी जाने की शेयर खरीदने और बेचने से किस तरह लाभ  कमाया जाता है-
SHARE से पैसे बनाने के दो मुख्य तरीके है,  वे है लाभांश (Dividend) कमाना, और Shares की कीमत बढ़ जाने पर उसे बेच कर लाभ कमाना यांनी Value Growth Income

1. लाभांशDIVIDEND

किसी भी BUSINESS में दो स्थिति हो सकती है लाभ और हानी, आपके पास जिस कंपनी के SHARE है, वो कंपनी भविष्य में जितना लाभ कमाएगी, उस लाभ यानी PROFIT में , कंपनी के मैनेजमेंट निर्णय के
अनुसार, आपको लाभ के हिस्से के रूप में, लाभांश (DIVIDEND) प्राप्त होगा, और इस तरह आप कंपनी के SHARES में INVEST करके आप लाभांश के रूप में INCOME कम सकते है.

2. SHARE VALUE GROWTH

अगर कंपनी लगातार अच्छा BUSINESS कर रही है और लाभ कमा रही है तो इस से कंपनी की कुल वैल्यू बढ़ जाती है और इस तरह उस के पूंजी बढ़ने से SHARES की कीमत भी बढ़ जाती है और हानि की स्थिति में कंपनी की कुल कीमत में कमी आने की वजह से आपके SHARES की कीमत भी कम हो जाती है, और आप SHARE के भाव बढ़ जाने पर SHARES को STOCK MARKET में बेच कर आप SHARE VALUE बढ़ने से लाभ कमा सकते है

Stock-Market-Hindi
Stock-Market-Hindi

मार्केट क्या है ?WHAT IS MARKET ?


हम सभी मार्केट शब्द से अच्छी तरह से परिचित है, हिंदी में मार्केट को बाजार कहते है ,
मार्केट ऐसी जगह है जहा कुछ ख़रीदा और बेचा जाता है , जहा कई तरह के दूकानदार अपनाअपना सामान अपने दुकान पे लेके बैठे रहते है और खरीददार अपनी जरुरत का सामान खरीदने के लिए बाजार में आता है और दुकानदार से मोल भाव करके खरीदता है,
जैसेआपके शहर या गाँव या गली का बाजार,
मार्केट में दो लोगो का होना जरुरी है ,
पहलाखरीदने वाला , दूसराबेचने वाला

 

बिलकुल आसन शब्दों में कहा जाये तो STOCK MARKET एक ऐसा MARKET PLACE है जहा SHARES की खरीद और बिक्री होती है,


आशा है आप समझ पाए होंगे की शेयर क्या है, और शेयर मार्केट क्या होता है ,


WHAT IS STOCK MARKET- शेयर मार्केट क्या है ? WHAT IS STOCK MARKET- शेयर मार्केट क्या है ? Reviewed by sachin thakur on February 02, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.